रजौन,बांका,:- संविधान निर्माता सह आजाद भारत के पहले कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रजौन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पुराने भवन परिसर के समीप अवस्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके पदचिन्हों व आदर्शों पर चलने का प्रण लिया। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गंगा दास के नेतृत्व में जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके आदमकद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण व पुष्पांजलि करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी, जदयू युवा मोर्चा जिला महासचिव स्कंद कुमार, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, निरंजन सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह, मनिंदर दास, खैरा पंचायत जदयू अध्यक्ष राधे हरिजन, मो. मुस्तफा अंसारी, बाबूलाल हरिजन, ब्रजेश पासवान, गोपाल हरिजन, किशोर कुमार, राजकुमार दास, कपिल देव मंडल, श्याम नारायण राय, गनोरी ठाकुर सहित काफी संख्या में जदयू नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों के अलावे बाबा साहेब के अनुयाई आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर रजौन में जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार साह के कुशल संचालन में प्रखंड के विकास मित्रों द्वारा बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम सबों ने बारी-बारी से बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। वहीं इसके बाद मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके विभिन्न योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने जीवनभर ऐसे समाज की कल्पना की जिसमें सभी लोगों को बराबरी का हिस्सा मिले। वे सामाजिक भेदभाव के खिलाफ थे। शिक्षा से उनका काफी लगाव था। आज की युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए। वहीं इस मौके पर विकास मित्र घनश्याम कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार दास, रुद्रनारायण कुमार, परमानंद प्रभाकर, सुरेश दास, प्रवीण कुमार, अशोक दास, पीयूष वाजपेयी, सुभद्रा कुमारी, मंजुला देवी, रीता कुमारी, सुलोचना कुमारी, बेबी कुमारी, किरण कुमारी ललिता कुमारी, कलावती देवी सहित अन्य विकास मित्र मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट-: केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...