बढ़ता जा रहा है चांदन में अतिक्रमण

बढ़ता जा रहा है चांदन में अतिक्रमण


बांका:जिले के चांदन  प्रखंड के दर्दमारा सीमा के करूआपाथर से लेकर चांदन नदी किनारे,तुर्की मोड तक सभी जगह देवघर कटोरिया पक्की सड़क सहित मुख्यालय के उच्च विद्यालय से दुर्गामंदिर और बस स्टैंड सहित कस्तूरबा गली में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।जिससे  आम लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक परेशानी उच्च विद्यालय के पास पक्की सड़क के किनारे दोनों तरफ सब्जी विक्रेता सहित अन्य छोटे मोटे गुमटी लगाकर दोनों तरफ से जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां लगातार वाहन के आने जाने से खतरा बना रहता हैं यहां कई बार दुर्घटना भी होती रहती है।इसी प्रकार बस स्टैंड पर भी छोटे बड़े वाहन सड़क किनारे लगाने और दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान बाहर लगाने और सड़क को अन्य तरह से अतिक्रमण करने का नजारा रोज ही सामने आता है।इतना ही नहीं कस्तूरबा गली में पैदल आना जाना भी मुश्किल हो जाता है।दुकानदार अपनी मोटर साइकिल और दुकान का सामान बाहर लगा कर रोड को संकीर्ण कर देते है। जबकि तुर्की मोड बियाही मोड कसई मोड पर तो यात्री शेड पर भी लोगो ने कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं प्रखंड में कई किसान भवन,सामुदायिक भवन,पंचायत भवन की जमीन पर भी कुछ लोग कब्जा कर बैठे हैं।इस संबंध में कई बार नोटिस देने के बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण करने वाले का मनोबल काफी बढ़ गया है।इस संबंध में सीओ रविकांत ने बताया कि जल्दी ही नोटिस देकर सभी को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा जाएगा। फिर भी अगर कोई नहीं हटाया गया तो जबरन हटाने का काम किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments