बांका : जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को चांदन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन बेलहर विधानसभा के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रह चुके चाणक्य प्रकाश रंजन द्वारा फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चाणक्य प्रकाश ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ खेल पर भी ध्यान देना जरूरी है। खेल जात पात, ऊंच नीच की भावना से दूर रहकर सामाजिक सदभाव और आपसी प्रेम को आगे लाता है। साथ ही उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना और पूरी ईमानदारी के साथ खेलने की सलाह देते हुए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को पूर्व मुखिया मौलाना अब्बास, हबीब अंसारी, पूर्व पंसस नबाब अंसारी ने संबोधित किया। उद्घाटन के बाद के पहले मुकाबले मां बैष्णो ट्रेडर्स की टीम ने बिरनिया सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रनों की जीत दर्ज किया। बिरनिया सुपर किंग्स की टीम ने टांस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। टांस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मां बैष्णो ट्रेडर्स की टीम ने रंजन कुमार की सात छक्के और नौ चौके के साथ 39 गेंदों पर खेली गयी 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन बनाया।जबकि ओम प्रकाश ने 19 गेंदों पर 42 और अनीश आनंद ने 16 गेंदों पर 19 रन बनाया।अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिरनिया सुपर किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों मे 171 रन ही बना सकी । बिरनिया सुपर किंग्स की ओर से राज कुमार ने 26 गेंदों पर 60,संतोष सिंह ने 19 गेंदों में 46 और प्रभाकर ने 23 गेंदों मे 32 रन बनाया।बल्लेबाजी में 92 रन व तीन ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर दो विकेट हासिल करने वाले रंजन कुमार को सांसद प्रतिनिधि चन्द्रमोहन पांडेय,पूर्व पंसस उदय वर्मा, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव व ओम प्रकाश वर्णवाल ने संयुक्त रूप से मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर की भूमिका बैजू और मिलन ने निभाया। स्कोरिंग हिमांशु रंजीत कुमार जबकि कमेंट्री अंग्रेजी में अशोक कुमार यादव और हिंदी मे वशीम शेख ने किया।इस मौके पर विक्रम दुबे, बिनोद यादव, यासीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, प्रिंस प्रकाश व अकबर अली मुख्य रूप से मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...