समावेशी शिक्षा के तहत नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जारी

समावेशी शिक्षा के तहत नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जारी

रजौन,बांका :-धौनी बीआरसी परिसर में समावेशी शिक्षा के तहत नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण विगत 15 दिसंबर दिन सोमवार से ही जारी है। प्रथम बैच का प्रशिक्षण बुधवार (17 दिसंबर) को समाप्त होने के बाद दूसरे बैच का प्रशिक्षण गुरुवार (18 दिसंबर) से प्रारंभ हो गया है। नोडल शिक्षकों को यह प्रशिक्षण प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद एवं प्राथमिक विद्यालय मकरौंधा के बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षक श्याम सुंदर ठाकुर दे रहे हैं। समावेशी शिक्षा के तहत यह प्रशिक्षण प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के एक-एक नामित शिक्षकों को 15 दिसंबर से 7 जनवरी 2026 तक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक-एक नामित शिक्षकों को 15 से 17 जनवरी के बीच पांच अलग-अलग बैच में दिया जाना है। प्रत्येक बैच में 45 शिक्षकों को शामिल किया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ते हुए समावेशी शिक्षा दिलाना है। इस प्रशिक्षण का मॉनिटरिंग बीईओ सोयम चक्रपाणि कनिष्क एवं बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम कर रहे हैं।
रिपोर्ट-केआर राव 

Post a Comment

0 Comments