रजौन, बांका :- धोरैया विधायक मनीष कुमार ने शनिवार को प्रखंड के बरौनी गांव के निकट अवस्थित दो मुहान कतरिया-राजदांड़ नदी पर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा 29 करोड़ चार लाख रुपए की लागत से निर्माण हो रहे कतरिया नदी पर वीयर एवं राजदांड़ पर क्रॉस रेगुलेटर के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया है। मालूम हो यह योजना प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्राथमिक सूची में था और इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ही किया गया था। इधर 20 दिसंबर दिन शनिवार को स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने यहां चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण पूर्ण पारदर्शिता पूर्वक किया है। वहीं मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के एसी प्रभु नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार, सहायक अभियंता नीरज कुमार, कनीय अभियंता संदीप कुमार, विमल कुमार एवं बीरमपुर कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर अभिषेक कुमार, साइड इंचार्ज कुणाल कुमार सहित अन्य ने स्थानीय विधायक मनीष कुमार के आगमन पर उनका स्वागत फूलमाला एवं बुके देकर किया। कार्यपालक अभियंता के हवाले से बीरमपुर कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज कुणाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य 18 महीना में पूर्ण करने का आदेश है, हालांकि इसे जून-जुलाई 2026 से लेकर अक्टूबर-नवंबर 2026 तक में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावे नदी के मुहाने से लेकर करीब 4.5 किलोमीटर तक नदी का उड़ाही का कार्य भी किया जाना है। मालूम हो कतरिया वीयर एवं राजदांड़ पर क्रॉस रेगुलेटर के निर्माण हो जाने से लंबे समय से सिंचाई की समस्याओं से जूझ रहे बांका व भागलपुर जिले के कुल 84 मौजे के किसानों को स्थाई निदान मिल जाएगा। निरीक्षण के क्रम में विधायक मनीष कुमार ने पूर्ण पारदर्शिता के साथ निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 84 मौजे के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए वीयर एवं क्रॉस रेगुलेटर का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं बता दें कि इस निरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व विधायक मनीष कुमार ने खैरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बरौनी गांव स्थित शीतला स्थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तत्पश्चात वे बरौनी के गलियों से होकर पैदल यात्रा करने के साथ-साथ यहां के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए बरौनी गांव के समीप कतरिया-राजदांड़ नदी के मुहाने पर बनने जा रहे वीयर एवं क्रॉस रेगुलेटर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने इलाके के किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि धोरैया विधानसभा क्षेत्र में विधायक मनीष कुमार द्वारा 1200 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया गया था, जिसकी देखरेख का जिम्मा जदयू के वरिष्ठ नेता कौशल किशोर को सौंपा गया था, उसी तरह से जल संसाधन विभाग एवं सिंचाई विभाग का भी सारा कार्य जदयू नेता कौशल किशोर को ही देखरेख करने की जिम्मेदारी विधायक ने सौंपी है। इस मौके पर इलाके के किसान राजेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया विभाष चंद्र चौधरी, पूर्व जीप सदस्य श्रीकांत रजक, प्रदीप कुमार चौधरी, राहुल कुमार चौधरी, पंचायत अध्यक्ष शांतस्वरूप उर्फ बाबुल चौधरी, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी, जदयू जिला किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश उर्फ विनोद सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, सुभाष चंद्र राव, बमशंकर चौधरी, मुखिया संघ प्रखंड सचिव प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया घनश्याम सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, जिला युवा महासचिव स्कंद कुमार, विपिन कुशवाहा, प्रमोद सिंह वेल्डन, मोहम्मद मुजफ्फर, अशोक यादव, निरंजन सिंह, प्रकाश कुमार पंकज, मुखिया प्रतिनिधि अवधेश यादव, पूर्व पंसस सुबोध यादव, अरविंद यादव, भूषण यादव, सच्चिदानंद सिंह, अजय कुमार सिंह, ब्रजेश पासवान, वार्ड सदस्य मुकेश चौधरी, दीपक कुमार, सुशांत, कृष्णा, राजहंस सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं 84 मौजे के किसान आदि पहुंचे हुए थे।
रिपोर्ट:- केआर राय
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...