रजौन,बांका : कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच रजौन प्रखंड में नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया। 31 दिसंबर की आधी रात को जहाँ युवाओं ने आतिशबाजी और डीजे की धुन पर साल का जश्न मनाया, वहीं 1 जनवरी की सुबह की शुरुआत लोगों ने देव-दर्शन और बड़ों के आशीर्वाद के साथ की। गुरुवार की सुबह होते ही रजौन बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। ठंड के बावजूद बच्चों और बुजुर्गों में गजब का उत्साह देखा गया। दिन चढ़ते ही पिकनिक मनाने वालों की टोलियां अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना हो गईं। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर छोटी-बड़ी गाड़ियों, बसों और बाइकों का काफिला नजर आया। बासुकीनाथ धाम, वैद्यनाथ धाम, ज्येष्ठगौरनाथ धाम, ओढ़नी डैम और ऐतिहासिक मंदार पर्वत सहित अन्य पर्यटन स्थल की ओर जाने वाले सैलानियों की भीड़ के कारण सड़कें दिनभर गुलजार रहीं। रजौन के आसपास के बाग-बगीचों और खेतों में भी युवाओं और परिवारों ने पिकनिक का आनंद लिया। जगह-जगह डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए और लोगों ने लिट्टी-चोखा सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया। रजौन बाजार, धौनी बाजार, पुनसिया बाजार, नवादा बाजार, बामदेव बाजार, कोतवाली सहित अन्य ग्रामीण हाट-बाजारों में मिठाई और केक आदि की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर और मिठाई खिलाकर 'हैप्पी न्यू ईयर' की बधाइयां दीं। सोशल मीडिया पर भी बधाई संदेशों का सिलसिला दिनभर चलता रहा। नववर्ष के जश्न के दौरान शांति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रजौन थाना एवं नवादा बाजार सहायक थाना की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों पर पूरी तरह सतर्क दिखी। प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस गश्त करती रही, ताकि किसी भी तरह की हुड़दंग या अप्रिय घटना को रोकी जा सके। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर वाहनों की जांच भी की। देर शाम तक जश्न का माहौल बना रहा और लोगों ने नई उम्मीदों के साथ 2026 की शुरुआत की। वहीं शाम होते-होते अपने घरों को लौटते लोगों के चेहरों पर थकान के बावजूद नए साल की खुशी साफ झलक रही थी।
रिपोर्ट :-केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...