धनुवसार ने छह विकेट से जीता मैच

धनुवसार ने छह विकेट से जीता मैच

बांका: चांदन उच्च विद्यालय, मैदान चल रहे में पंचायत लीग मैच  का तीसरा मुकाबले में शनिवार को दक्षिणी वारने के भैरोगंज और पीवीआर पैंथर  धनुबसार के बीच खेला गया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिणी वारने की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट पर 103 रन बनाया जिसमें मुकेश ने सर्वाधिक 30 रन 17 गेंदों में बनाए।पीवीआर की तरफ से राजा ने सर्वाधिक  तीन विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करती हुई धनुवसार की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही लेकिन अंतिम तीन ओवर में 45 रनों की जरूरत थी जिसमें मो. इकबाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद का पर 38 रन बनाकर दो गेंद शेष रहते मुकाबले को छह विकेट से जीता दिया। इसके अलावा राजा ने 23 और मिन्हाज ने 17 रन का योगदान दिया।दक्षिणी वारने की तरफ से मुकेश और विष्णु ने दो दो विकेट लिया। इस मैच में मेन आफ द मैच का पुरस्कार बादल मोटर्स की तरफ से मो इकबाल को दिया गया।इस मैच  के निर्णायक के रूप में मिलन पांडेय और प्रभाकर था। जबकि स्कोरर बिट्टू,रंजीत, हिमांशु,आर्यन थे। जबकि कमेंट्री का जिम्मा  दिलीप कुमार शर्मा और प्रिंस प्रकाश ने पूरा किया मैच के संचालन में बिक्रम दुबे,सरफुद्दीन,अर्जुन राय , भरत पासवान, सन्नी ,संतोष आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पंचायत लीग का अगला मुकाबला 29 दिसंबर को खेला जाएगा। इस दिन कुल पांच मैच खेले जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments