अजगैबीनाथ बाबाधाम फोरलेन निर्माण को लेकर कटोरिया चांदन में असमंजस की स्थिति

अजगैबीनाथ बाबाधाम फोरलेन निर्माण को लेकर कटोरिया चांदन में असमंजस की स्थिति

बांका:बिहार सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना अजगैबीनाथ से बाबाधाम तक मुख्य सड़क के फोरलेन चौड़ीकरण का काम शुरू होने से चांदन और कटोरिया के लोगों की परेशानी के साथ झारखंड बिहार की सीमा पर बसे आमलोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सबसे अधिक क्षति का अनुमान कटोरिया बाजार को होने वाला है।अगर यहां सड़क मुख्य बाजार छोड़ कर अन्य जगहों से गुजरती है तो कम क्षति का अनुमान होगा।क्योंकि बताया जाता है कि वर्तमान में जो मुख्य सड़क है उस सड़क के मध्य से दोनों तरफ 48-48 फीट तक सड़क चौड़ी की जाएगी। इतनी चौड़ाई पर सड़क के दोनों तरफ निजी जमीन और मकान के साथ अतिक्रमण की गई जगह भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। और जिसकी निजी जमीन जाएगी उसे सरकारी मुआवजा का भी भुगतान होगा। लेकिन बिहार सरकार की जमीन हड़पने वालो को कोई भुगतान नहीं होगा।इस सड़क को बनाने के लिए कंपनी द्वारा काम शुरू कर नापी के साथ पिलर देने का काम शुरू किया जा चुका है। इस काम को आगरा की सर्वे कंपनी इफरा द्वारा कराया जा रहा है।पहले चरण में यह काम अजगैबीनाथ से बेलहर और दूसरे चरण में बेलहर से दर्दमारा तक किया जाना है।विधायक मनोज यादव ने बताया कि सावन माह में लगातार बढ़ती भीड़ को देख कर सरकार ने सबसे पहले इस योजना को मंजूरी देकर काम शुरू करा दिया है जिससे सावन में आने वाले यात्री और छोटे बड़े वाहन को जाम से छुटकारा मिल सके।

Post a Comment

0 Comments