मुक्तिधाम हुआ चकाचक,सड़क भी बनेगी

मुक्तिधाम हुआ चकाचक,सड़क भी बनेगी

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के कलुआ घाट के पूरब एक मात्र श्मशान घाट पर बीस बर्ष पूर्व प्रमुख बेचू यादव द्वारा बनाया गया मुक्तिधाम की जर्जर स्थिति को देखते हुए अब लोगों ने उसमें बैठना छोड़ दिया था। लेकिन वर्तमान मुखिया अनिल कुमार द्वारा उस मुक्तिधाम को एक बार फिर पूरी तरह चकाचक कर दिया गया है। लेकिन मुक्तिधाम जाने वाली सड़क आज भी अधूरा रहने के कारण लोगों को लाश ले जाने में परेशानी हो रही है। काफी दिनों से श्मशान जाने के रास्ते की मांग को लेकर मुखिया द्वारा पूरे रास्ते तक मिट्टी भराई शुरू कर दिया गया है। इसी बीच जर्जर मुक्तिधाम की मरम्मत कर उसे तैयार। कर दिया गया है। लेकिन सड़क मुक्तिधाम तक नहीं पहुंच सकी है।इस संबंध में मुखिया अनिल कुमार बताते हैं कि चुनाव में काम बंद हो गया था अब जल्दी ही सारा काम पूरा कर सड़क को पीसीसी करा कर मुक्तिधाम तक ले जाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments