रजौन, बांका- क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) अहसन ने बुधवार 24 दिसंबर को रजौन प्रखंड अंतर्गत मझगांय-डरपा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर एवं धौनी-बामदेव पंचायत के अनुसूचित जाति टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी पहुंचकर विद्यालय प्रधान सहित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। बीईओ सोयम चक्रपाणि कनिष्क के हवाले से बीआरसी लेखा सहायक मो. कमरेज आलम ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कुमारी अर्चना एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी की वरीय शिक्षिका सारिका पाटनी, बीपीएससी से आए प्रधान शिक्षक प्रकाश दास एवं शिवानी कुमारी ने अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों आदि के सहयोग से विद्यालय में नवाचार पद्धति से पठन-पाठन से लेकर विद्यालय के सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस कोड लागू करते हुए शैक्षणिक वातावरण का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दिखाया है। विद्यालय का रंग रोगन, पुष्प वाटिका आदि को अनोखा तरीका से व्यवस्थित करते हुए रूटिंग वर्क के अनुसार विद्यालय संचालित कर रही है। मालूम हो प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में 42 बच्चे नामांकित है, जिसमें नियमित 37 बच्चे पूर्ण गणवेश में आते हैं, वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी में प्रत्येक दिन कुल नामांकित 124 बच्चों में से 115-16 बच्चे पूर्ण ड्रेस कोड में विद्यालय आते हैं। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन ने कहा कि इस तरह से ड्रेस कोड लागू करने, नवाचार पद्धति से पठन-पाठन व शैक्षणिक वातावरण आदि का सुंदर आकर्षक माहौल बनाने वाले विद्यालय को भी चिन्हित करते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में जहां आरडीडीई अहसन के साथ प्रधान लिपिक वेदानंद सिंह, रजौन उत्तरी के पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश कुमार उर्फ पप्पू वर्मा, टोला सेवक संघ पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर रजक, विद्यालय प्रधान कुमारी अर्चना सहित विद्यालय के सभी शिक्षक आदि उपस्थित थे, वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी में उनके साथ प्रधान लिपिक वेदानंद सिंह, बीईओ सोयम चक्रपाणि कनिष्क, बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, भागलपुर डीईओ कार्यालय के प्रधान लिपिक पुष्पेंद्र कुमार, धौनी-बामदेव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, विद्यालय प्रधान प्रकाश दास, वरीय शिक्षिका सारिका पाटनी, शिवानी कुमारी , बजरंगी, शिक्षा सेवक ओम शंकर, विद्यालय रसोईया मांगों देवी, तेतरी देवी, सुनीता देवी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका आदि उपस्थित थे। मड़नी विद्यालय परिसर में एक गड्ढा देख आरडीडीई ने मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह से इसे समतल कराने का अनुरोध किया, जिसपर मुखिया प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गड्ढे को भरकर समतलीकरण करा दिया जाएगा। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी जाने के पूर्व आरडीडीई अहसन ने रजौन बीआरसी पहुंचकर भी जायजा लिया है। इस मौके पर बीईओ सोयम चक्रपाणि कनिष्क, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, श्याम सुंदर ठाकुर, बीआरसी लेखा सहायक मो. कमरेज आलम, डाटा एंट्री ऑपरेटर चांदनी, पूजा झा, शैलेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं मड़नी से वापस लौटने के क्रम में आरडीडीई ने भागलपुर जिला शिक्षा कार्यालय में सहायक के पद पर पदस्थापित रहे पुष्पेंद्र कुमार के पीपराडीह गांव स्थित घर पर पहुंचकर उनका कुशल क्षेम लिया है।
रिपोर्ट:- केआर रॉव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...