बांका: चंदन प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान में रविवार को चांदन चैंपियन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया।फाइनल मुकाबले में बिरनिया सुपर किंग्स की टीम ने सिलजोरी फाइटर्स की टीम को 28 रनों से पराजित कर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सांसद गिरिधारी यादव द्वारा गेंदबाजी कर और थाना के पूर्व थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार द्वारा बल्लेबाजी कर इसका शुभारम्भ किया गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरनिया सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाया।जिसमें राज सिंह ने नौ छक्के और तीन चौके के साथ 28 गेंद पर 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।वहीं महिपाल सिंह ने अंतिम ओवरों में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन छक्के और दो चौके के साथ 10 गेंद पर 26 रन की का शानदार योगदान रहा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलजोरी फाइटर्स की टीम ने एक खराब शुरुआत के उभरते हुए बाद बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली, बाबजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। हालांकि अनिल कुमार ने सात छक्के और तीन चौके की मदद से 37 गेंद पर 65 और रमेश कुमार ने तीन छक्के और पांच चौके की मदद से अपनी टीम के लिए 26 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले राज सिंह राजपूत को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायरिंग मिलन व शरीफ ने किया। जबकि स्कोरिंग आर्यन व जमसाद ने किया।जबकि कमेंट्री अशोक यादव, रवि प्रकाश अक्की, वसीम दिलीप शर्मा व प्रिंस प्रकाश ने पूरा किया।टूर्नामेंट मे 10 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 394 रन बनाने वाले व गेंदबाजी में 16 विकेट हासिल करने वाले बिरनिया सुपर किंग्स के प्रभाकर पांडेय को मैन आफ सीरीज का पुरस्कार श्रीराम पैथोलाजी के संचालक प्रदीप मांझी द्वारा दिया गया। बेस्ट गेंदबाज का ख़िताब नौ मैच मे 19 विकेट हासिल करने वाले महिपाल सिंह के नाम रहा। जबकि बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब प्रभाकर पांडेय के ही नाम रहा। मुख्य अतिथि सांसद गिरिधारी यादव ने विजेता टीम बिरनिया सुपर किंग्स को शील्ड और सीसीएल आयोजन समिति की ओर प्रदत 15 हजार का चेक व उप विजेता टीम सिलजोरी फाइटर्स टीम को रजत सिंहा द्वारा घोषित 10 हजार का चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया |कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल से हमें बहुत कुछ सिखने का अवसर मिलता है।साथ ही उन्होंने राज्य और देश स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की कमी होने पर चिंता जाहिर करते हुए स्थानीय स्तर के खेलों को बढ़ावा देने और खेल के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिया। ताकि आने वाले समय में यही खिलाडी हमारे देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त कर सके। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया चांदन चन्द्रमोहन पांडेय के अलावे मुखिया अनिल कुमार, जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्णवाल, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव, पूर्व सरपंच बिनोद यादव व पूर्व पंसस उदय वर्मा ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। मौके पर आयोजन समिति विक्रम दुबे, आरिफ अली, आसिफ अली, रंजीत कुमार, आर्यन, मुख्य रूप से मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...