हरि सहाय लॉ कॉलेज में 21 जनवरी से विधि कक्षाएं प्रारंभ

हरि सहाय लॉ कॉलेज में 21 जनवरी से विधि कक्षाएं प्रारंभ


गोरखपुर। तारामंडल रोड स्थित हरि सहाय लॉ कॉलेज, तालकंदला (नरही) में विधि संकाय की कक्षाओं के संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश चन्द्र उपाध्याय ने की, जिसमें विधि विभाग के सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
बैठक में कक्षाओं के सुचारु संचालन सहित विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. उपाध्याय ने जानकारी दी कि एलएलबी और बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं के लिए द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम एवं अष्टम सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं 21 जनवरी से निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित की जाएंगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी संबंधित छात्र-छात्राएं उक्त अवधि में कॉलेज कार्यालय से संपर्क कर अपना प्रवेश एवं पंजीकरण अवश्य पूर्ण करा लें। निर्धारित समय के बाद पंजीकरण कराने पर विलंब शुल्क देय होगा।
बैठक में डॉ. मांगलिका त्रिपाठी, डॉ. शिखा वर्मा, डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, पूजा मिश्रा, चंदा यादव, स्वप्निल पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय सहित अन्य विधि शिक्षक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments