मंदार महोत्सव के लिए हुआ महा-ऑडिशन, बच्चों की प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए निर्णायक,मंदार महोत्सव के मंच पर जगह बनाने को मची होड़, 40 स्कूलों के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

मंदार महोत्सव के लिए हुआ महा-ऑडिशन, बच्चों की प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए निर्णायक,मंदार महोत्सव के मंच पर जगह बनाने को मची होड़, 40 स्कूलों के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

​रजौन,बांका :- ऐतिहासिक मंदार महोत्सव 2026 के भव्य मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए गुरुवार को रजौन प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के प्रांगण में सुर, ताल और नृत्य का अनोखा संगम देखने को मिला। यहाँ आयोजित ऑडिशन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिले के सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक कुंदन कुमार बिहारी, निर्णायक मंडल के सदस्य सह संगीत शिक्षक सुशील कुमार, संजीव कुमार, मौसम सिंह, धर्मेंद्र कुमार और मेजबान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस चयन प्रक्रिया में रजौन, अमरपुर और धोरैया प्रखंड के 40 सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के कुल 240 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से निर्णायक मंडल और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी, उच्च विद्यालय मढ़ियानाथ, उच्च विद्यालय अठमाहा, अनिता पब्लिक स्कूल धोरैया, बीएन झा उच्च विद्यालय कमलपुर, एलएमसीके उच्च विद्यालय खैरा, उच्च विद्यालय नवादा बाजार और उच्च विद्यालय पटवा के अलावे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रजौन, धौनी व बाराहाट की छात्राओं ने अपनी दावेदारी पेश की। ऑडिशन संपन्न होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक कुंदन कुमार बिहारी ने बताया कि इस कड़े मुकाबले का परिणाम 12 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा और चयनित बच्चों को बौंसी में आयोजित तीन दिवसीय मंदार महोत्सव के दौरान 15 से 17 जनवरी के बीच मंदार के मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments