लकड़ा में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर हुआ ध्वजारोहण, 9 फरवरी से शुरू होगा महायज्ञ

लकड़ा में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर हुआ ध्वजारोहण, 9 फरवरी से शुरू होगा महायज्ञ

रजौन, बांका ;- प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत लकड़ा गांव स्थित पंचवटी मां कल्याणी आश्रम में आगामी 9 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार (15 जनवरी) को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण का कार्य संपन्न किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अनुज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी सोनी देवी को मुख्य यजमान चयनित किया है। वहीं कथावाचक के रूप में वाराणसी की पावन धरती से आचार्य दिनकर जी महाराज का आगमन हो रहा है, जो अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे। महायज्ञ का शुभारंभ 9 फरवरी को 251 कलशों के साथ निकाली जाने वाली भव्य कलश शोभायात्रा से होगा। आयोजन के दौरान प्रतिदिन दो सत्रों में कथा का प्रवाह बहेगा, जिसमें दिवा सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और संध्या सत्र शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होगा। इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए समस्त लकड़ा ग्रामवासी पूरे तन-मन और श्रद्धाभाव से जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट;- केआर राव 

Post a Comment

0 Comments