श्रीमद्भागवत कथा को लेकर बड़ी घुठिया गांव से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर बड़ी घुठिया गांव से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

रजौन,बांका '-प्रखंड के संझा-श्यामपुर पंचायत अंतर्गत बड़ी घुठिया गांव में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर गुरुवार को गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के बीच 501 कलशों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश शोभायात्रा कथास्थल बड़ी घुठिया गांव से प्रारंभ होकर श्यामपुर-टेकनी गांव का भ्रमण करते हुए पुनः बड़ी घुटिया गांव स्थित आपरूपी जलाशय स्थल पर पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद विद्वान पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरने के पश्चात वापस कथास्थल बड़ी घुठिया गांव पहुंचकर समाप्त हुई। इस कलश शोभायात्रा के दौरान आगे-आगे मुख्य आचार्य राहुल कुमार यादव व उनकी धर्मपत्नी गुड़िया कुमारी तथा बमबम कुमार यादव एवं उनकी धर्मपत्नी सोनी कुमारी के पीछे-पीछे सैंकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी महिलाएं एवं नवयुवतियां अपने-अपने माथे पर कलश लेकर जय श्रीराधे-राधे की उद्घोष करते हुए कतारबद्ध होकर पैदल चल रही थी। इस कलश शोभायात्रा के दौरान बड़ी घुठिया गांव के अलावे छोटी घुटिया, संझा-श्यामपुर, टेकनी, मधाय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए काफी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालुगण भक्ति गीत भजनों की धुनों पर नाचते-थिरकते व भगवा पताका लहराते हुए चल रहे थे। इस दौरान पूरा इलाका जय श्री राधे के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों के अलावे डीजे, बैंड बाजे आदि इस कलश शोभायात्रा की भव्यता को चार-चांद लगा रहे थे। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के दौरान श्री बालाजी आश्रम चौमुहां वृंदावन धाम से आई कथावाचिका साध्वी लक्ष्मी किशोरी जी के मुखारबिंद से लगातार 23 जनवरी दिन शुक्रवार तक प्रतिदिन दो सत्रों में, जिसमें पहला सत्र 11 से 2 और दूसरा सत्र संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की अमृतवर्षा होगी। वहीं इसकी सफलता को लेकर आयोजक समिति के सदस्य पवन यादव, अशोक यादव, परमानंद यादव, लड्डू यादव, लूट्टो यादव, अजय साह, मिथुन कुमार यादव, शशि यादव, गुणेश्वर यादव, देवीलाल यादव, प्रकाश यादव,  पंकज मंडल, अजय यादव, प्रकाश पासवान, रमेश यादव, रामजी यादव, प्रमोद यादव, बमबम यादव, विष्णु यादव, बंटू यादव, बुग्गी यादव सहित समस्त घुठिया ग्रामवासी जोरशोर से लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments