रजौन में अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचला, मौके पर मौत; जेब से मिला महिला का पैन कार्ड

रजौन में अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचला, मौके पर मौत; जेब से मिला महिला का पैन कार्ड

)रजौन,बांका, :-भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के धनसार मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां किसी अज्ञात वाहन ने करीब 35 वर्षीय एक राहगीर को बुरी तरह कुचल दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह जब रजौन थाना के एसआई संजय प्रसाद गश्ती पर निकले, तो उनकी नजर सड़क किनारे पड़े क्षत-विक्षत शव पर पड़ी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर रजौन ​थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने आशंका जताई है कि भीषण शीतलहर और कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह हादसा हुआ होगा। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। प्रथम दृष्टया मृतक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। तलाशी के दौरान उसके पॉकेट से बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल, मछली मारने वाला यंत्र और रंजना भारती नाम की किसी महिला का पैन कार्ड बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है।

रिपोर्ट :- केआर राव 

Post a Comment

0 Comments