छात्र हित में लड़ रहे हैं मनीश कश्यप

छात्र हित में लड़ रहे हैं मनीश कश्यप


बेतिया। पिछले कई दिनों से बेतिया के जी एम कॉलेज में नामांकन से अधिक छात्रों की भर्ती हो जाने के कारण बिहार बोर्ड के द्वारा उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद , युवा समाजसेवी एवं नेता मनीश कश्यप छात्रों के हित में लगातार संघर्ष कर रहे हैं । वहीं पिछले दिनों छात्रों के हित में भी जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण ने बिहार परीक्षा समिति को आवेदन लिखकर छात्रों को योग्य घोषित करने की मांग की लेकिन असफलता ही हाथ लगा था। जिसके बाद मनीश कश्यप ने आवेदन छोड़ दिया छात्र हित में आवेदन छेड़ दिया और बिहार सरकार से यह मांग की है कि इन छात्रों के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसे खत्म किया जाए और इन छात्रों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जाए । आगे देखना यह बेहद खास होगा कि इनका आंदोलन कहां तक सफल होता है या असफल रहता है ।

Post a Comment

0 Comments