8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद की व्यापक तैयारी पूरी

8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद की व्यापक तैयारी पूरी


बेतिया। 8 जनवरी 2020 को मजदूर संगठनों के द्वारा केन्द्र सरकार के आर्थिक नीतियों, आर्थिक मंदी, मजदूर किसान नीतियों के के खिलाफ देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में पश्चिम चम्पारण किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर ग्रामीण भारत बंद, रेल रोको , रास्ता रोको का कार्यक्रम बेतिया में आयोजित है। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। ग्रामीण भारत बंद में मुख्य रूप से किसानों के फसल का डेढ़ा दाम, कर्ज माफी, क्रय केंद्र खोलने, वनकानुन लागू करने, झारखंड भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करने, जल जंगल जमीन खनिज लूट रोकने, पलायन विस्थापन रोकने आदि मांगें शामिल होंगे। CPI के प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि कल 8 जनवरी को ऐतिहासिक मजदूर हड़ताल एवं ग्रामीण भारत बन्द होगा ।

Post a Comment

0 Comments