विशेष श्रमिक ट्रेन से आये 1593 कामगार जांच के बाद भेजे गए अपने अपने जिला के कोरेन्टीन

विशेष श्रमिक ट्रेन से आये 1593 कामगार जांच के बाद भेजे गए अपने अपने जिला के कोरेन्टीन


आमोद कुमार दुबे व्यूरो बाँका ।
बाँका: 14 मई को विशेष श्रमिक ट्रेन गाड़ी संख्या 07028  तेलंगाना राज्य  के घाटकेशर से चल कर सुबह 4:45 बजे बांका जंक्शन पहुंची। ट्रेन आने के इंतजार में पूरा बांका जिला प्रशासन,  मुस्तैद था।जिला पदाधिकारी बांका  सुहर्ष भगत  एवं  पुलिस अधीक्षक, बांका  अरविंद  कुमार  गुप्ता पूरे महकमे के  साथ रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे ।ट्रेन से आए सभी यात्रियों के स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम लगी हुई थी। जिनके द्वारा सभी यात्रियों का एक- एक कर  स्क्रीनिंग एवं उनके सामानों को सैनेटाइज किया गया। एवं सभी यात्रियों को  पानी, मास्क एवं सैनेटाइजर दिया गया ।स्टेशन के बाहर विभिन्न जिलों के लिए बस लगी हुई थी। बांका जिला के 483 श्रमिक के अलावे अन्य जिला  जमुई के 479 भागलपुर के 214 पूर्णिया के 70 श्रमिक के अलावे मुंगेर लखीसराय सहित कुल 29 जिले के 1593 श्रमिक रेल के माध्यम से बांका पहुंचे । जिसमें से बांका के सभी श्रमिकों को उनके प्रखंड के क्वारंटीन कैम्प  भेज दिया गया । तथा शेष श्रमिकों को बस  के द्वारा उनके जिले के लिए रवाना किया गया।  ट्रेन से आए सभी यात्रियों के द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन  द्वारा किये गए व्यवस्था का तहे दिल से सराहना किया गया। स्टेशन परिसर में सभी श्रमिकों,मेडिकल टीम, पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के  कर्मियों द्वारा सामाजिक दूरी का मुस्तैदी से पालन किया गया।

Post a Comment

0 Comments