*कोरोना से हमें लड़ना होगा,* *लड़ कर हर क़दम आगे बढ़ना होगा....*

*कोरोना से हमें लड़ना होगा,* *लड़ कर हर क़दम आगे बढ़ना होगा....*

अभिषेक गुप्ता, छात्र नेता एम.जे.के कॉलेज,बेतिया । 
                     (फाईल फोटो) 

*कोरोना से हमें लड़ना होगा,*
*लड़ कर हर क़दम आगे बढ़ना होगा....*

कोरोना से हमें लड़ना होगा,
 लड़ कर हर कदम आगे बढ़ना होगा,
  हम अपनी तरफ से भरपूर रहे ,
भीड़--भाड़ से दूर रहें ।

जाए ना बेमतलब की दुकानों पर,
 रहे सदा अपने मकानों पर ,
समय का पूरा लाभ उठा कर ,
अपने अंतर्मन को जानो तुम,
 बाबा दाई से बात करो,
माई बाबू को पहचानो तुम,
अपने बचपन को छेड़ो तुम,
  मिल करके  खुशियां ले लो तुम।

दाई अच्छा एक बात बताओ,
बाबू की कुछ करतब बतलाओ,
 मिलकर के सारे काम करो,
 एक पल भी ना आराम करो,
 वेद पुराण का पाठ करो,
जो ज्ञात नहीं उसे ज्ञात करो।

जानो  सही गलत का मतलब,
 पुस्तकों का साथ पकड़कर,
 इंसानियत का मान करो,
 किसान मजदूर का सम्मान करो,
कोरोना योद्धाओं को सलाम करो,
 देश पर संकट आन पड़ी है,
ये सब के सब्र की घड़ी है, 
कोरोना से हमें लड़ना होगा,
लड़कर हर कदम आगे बढ़ना होगा ! 

 अभिषेक गुप्ता
छात्र नेता एम.जे.के कॉलेज,बेतिया । 

Post a Comment

0 Comments