*टिकटॉक पर प्रतिबंध आवश्यक*

*टिकटॉक पर प्रतिबंध आवश्यक*


(राहुल कुमार)
चीन द्वारा संचालित भारत में मशहूर एप्प टिकटॉक का समाज में बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है !
पिछले काफ़ी समय से इसमे अश्लील कंटेंट अपलोड किए जा रहें हैं !
कोई एसिड अटैक का बढ़ावा दे रहा है तो कोई सांप्रदायिकता का !!
काफ़ी समय से लोगों में भी नाराजगी है, कभी इसका रेटिंग 4.8* हुआ करता था और आज यह घट कर 1.3* हो चुका है !
इससे यह स्पष्ट होता है कि लोगों में काफ़ी नाराजगी है !! 

Post a Comment

0 Comments