दुमका जिला में कॅरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम रेस क्यों?

दुमका जिला में कॅरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम रेस क्यों?



*दुमका जिला में कॅरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम रेस हो गई है।इसी कड़ी में आज सरैयाहाट थाना के उस गांव और आसपास के क्षेत्र में दुमका पुलिस अधीक्षक और जरमुंडी SDPO के नेतृत्व में फ्लैट मार्च चलाया गया।*



दुमका, कुणाल शांतानु ।
पुलिस अधीक्षक दुमका श्री अंबर लकरा और जरमुंडी SDPO अनिमेष नथानी के नेतृत्व में सरैयाहाट थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर ग्रामीणों से लॉक डाउन का पालन करने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई।दुमका के पुलिस अधीक्षक ने माइक किंग के माध्यम से लोगो को कहा घर में रहे और सुरक्षित रहे क्यो की कॅरोना वायरस महामारी का रूप ले लिया है।ऐसे में हम सब को जिम्मेदार समझनी चाहिए और नियमों का पालन भी करना चाहिए । वही जरमुंडी SDPO और सरैयाहाट, हंसडीहा थाना प्रभारी को लॉक डाउन पालन करने का निर्देश दिया।किसी भी सूरत में दुकान या अन्य प्रतिष्ठान नही खुलना चाहिए ना ही बाइक या कार में नियमो से ज्यादा लोग न चले यह भी ध्यान देने की जरूर है।इसके अलावा सभी चेकपोस्ट पे निगरानी पे विशेष ध्यान देने की जरूत है।

Post a Comment

0 Comments