अपने समर्थकों के साथ 14 एंव15 को बेलहर विधान सभा के सभी बूथों पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा ।

अपने समर्थकों के साथ 14 एंव15 को बेलहर विधान सभा के सभी बूथों पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा ।


कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट 
  सुईयां मंडल में बरफेड़ा तेतरिया पंचायत बोडा सुईयां पंचायत के बूथ नंबर 235,236,225,226,237 पर भारतीय जनता पार्टी बेलहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव के नेतृत्व में हर  घर घर भाजपा महासंपर्क अभियान चलाया इस अभियान में सूईयां मंडल के महामंत्री विकास कुमार साह, अपने सुईयां मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष राम रंजन जी, बरखेड़ा तेतरिया पंचायत के शक्ति केंद्र प्रमुख प्रकाश सिंह, गोंडा सुईयां पंचायत के लोटन राय, वीर सिंह भोला सिंह, आईटी सेल के लखविंदर सिंह राणावत, सौरव कुमार ,सोनू कुमार बबलू भगत ,सुभाष बरनवाल संजय बरनवाल आदि इस महाजनसंपर्क अभियान में 14 और 15 जून को विधानसभा के सभी बूथों पर हर घर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में हर घर में मोदी जी का संदेश  पत्र दिया जा रहा है इसको करोना का हाल में जिस तरह से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इसको ना महामारी के संकट से भारत को बचाया या किसी से छिपा हुआ नहीं है इसको करोणा में लॉकडाउन में भी देश के प्रधानमंत्री ने हर गरीबों को खाते में पैसा मुफ्त 3 महीने का  उपलब्ध कराया गया ।श्रमिकों को आने के लिए रेल का सुविधा दिया किसानों को सम्मान निधि का पैसा उनके खाते में मिला  इस एक वर्ष की उपलब्धि एक मजबूत भारत बनाने का जो संकल्प उन्होंने लिया था आज आत्मनिर्भर भारत स्वावलंबी भारत स्वदेशी वस्तु का उपयोग करने का जो उन्होंने मंत्र दिया है एक गज की दूरी चेहरे पर मास्क उस कोरोना महामारी से लड़ने का मंत्र है मोदी जी का पत्र पाकर सभी लोग खुश है कि हमारे देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री मिला है जो भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया में तीव्र गति से आगे बढ़ाएगा जो संकट आया है उस सं

Post a Comment

0 Comments