बेतिया में सेना के एक जवान ने बिहार पुलिस वर्दीधारी को ड्राइवर से घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा !

बेतिया में सेना के एक जवान ने बिहार पुलिस वर्दीधारी को ड्राइवर से घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा !



शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति  
बेतिया ।स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के एक भीड़-भाड़ इलाके में एक पिकउप वान के ड्राइवर से ढाई ₹250/= घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि एक पिकअप वान ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर जा रहा था, तभी एक पुलिस जीप में थोड़ी सी टक्कर हो गई, जिसके कारण गाड़ी पर बैठे पुलिस वर्दी धारी ने ड्राइवर से ढाई सौ रुपए जबरदस्ती जबरदस्ती ले रहा था, ठीक उसी समय एक सेना के जवान ,दीपक कुमार ने इस घृणित स्थिति को देखकर फौरन पुलिस वर्दीधारी के हाथ से 250/  रुपया छीन कर उस पिकअप वान ड्राइवर को दे दिया, पिकअप वान का ड्राइवर सेना के इस कार्य से बहुत खुश हुआ और धन्यवाद देते हुए अपनी गाड़ी लेकर चलता बना, सेना के जवान ने बिहार वर्दीधारी पुलिसकर्मी को जबरदस्त डांट - फटकार लगाई ,और आगे इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया ,इस कुकृत्य कार्य के लिए बिहार सरकार के पुलिसकर्मी की छवि उजागर हो गई, स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना के जवान ड्यूटी पर नहीं रहते हुए भी देश के प्रति सजग रहकर एक अच्छा काम कर गया, जबकि बिहार के इस पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर रहते हुए इस तरह के घृणित कार्य करने पर अफसोस जताई ,और यह कहने पर मजबूर हुआ के बिहार के पुलिसकर्मी इसी  सब कारणवस बदनाम रहते हैं। 

Post a Comment

0 Comments