कुख्यात अनिल साहनी की घर मे घुस कर हत्या

कुख्यात अनिल साहनी की घर मे घुस कर हत्या


(मनीष कुमार /चम्पारण नीति)
पश्चिम चंपारण ।  मझौलिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आयी है जहां कुख्यात अनिल सहनी का मर्डर कर दिया गया है।घटना बेतिया के ही मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।बताया गया है कि कुख्यात अनिल सहनी को पांच गोली मारी गई है यह भी  बताया जा रहा है कि इस वारदात में क्षेत्र के कुख्यात अनिल सहनी के किसी करीबी का हाथ है और अनिल सहनी को घर में घुसकर पांच गोली मारी गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उपर्युक्त हत्याकांड की पुलिस जाँच कर रही है की हत्या किसने और किस वजह से की।