मास्क पहनना सिर्फ आम आदमी के लिए जरूरी बड़े नेताओं को खुली छूट

मास्क पहनना सिर्फ आम आदमी के लिए जरूरी बड़े नेताओं को खुली छूट

चम्पारण नीति के लिए बेतिया से मनीष कुमार

क्या मास्क सिर्फ आम आदमी की जरूरत बन कर रह गई है सरकार द्वारा घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी है ऐसा नियम बना दिया गया है और अक्सर पुलिस और प्रशासन द्वारा इसपर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता रहा है नही मानने वालों पर पुलिस द्वारा आर्थिक दंड भी लगाया जाता है ताकि लोगो को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा सके ।



परंतु इसे क्या कहेंगे जब एक बड़ी पार्टी के नेतागण ही इस तरह सार्वजनिक प्रोग्राम में बिना मास्क पहने नजर आये । अगर सही मायने में कहा जाय तो ऐसे लोग जो आम आदमी के लिए प्रेरणा स्रोत्र है उनके द्वारा ऐसा करना और   फिर बिना मास्क के फोटो को सोशल मीडिया पर डालना एक बहुत ही बड़ी लापरवाही का सबूत है।

सभी फ़ोटो साभार  राणा दिलीप सिंह के फेस बुक से

Post a Comment

0 Comments