हत्याओ को धर्म विशेष से जोड़कर सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने की तैयारी में है कुछ असामाजिक तत्व

हत्याओ को धर्म विशेष से जोड़कर सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने की तैयारी में है कुछ असामाजिक तत्व

 चम्पारण नीति बेतिया से  मनीष कुमार

विहिप के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की जिले भर में जघन्य हत्याकांड करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और साज़िश के तहत हत्याओ को धर्म विशेष से जोड़कर सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने की तैयारी में है कुछ असामाजिक तत्व लगे हुए है



 जिला प्रशासन जिले में  हो रहे निर्मम हत्याओं जिससे जिलेवासियों में डर का मौहाल है पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहा है, पिछले दिनों सुप्रिया रोड़ में पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या हुई थी,  कल शिकारपुर थानाक्षेत्र  के मुरली गांव में में भी सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मची है। वहीं बेतिया के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र अंतर्गत व्यस्ततम इलाका औधोगिक नगर में मंशा टोला के एक युवक की नृशंस हत्या हो जाती है ये जघन्य अपराध है जिसे किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और ना ही इस हत्याकांड को हल्के में लिया जा सकता है ।  औद्योगिक क्षेत्र हाई प्रोफाइल मामले में अनेकों ऐसे बिन्दु हैं जिनकी सूक्ष्मता पूर्वक जाँच होनी चाहिए मुख्यतः उक्त युवक की हत्या कर के उसका सिर धार्मिक स्थल के पास पाया जाना । जिसकी सत्यता निश्चित ही फोरेंसिक जांच की मदद से पाई जा सकती है । क्योंकि जिस तरीक़े से इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया है उससे ये प्रतीत होता है कि ये  ज़मीनी विवाद से जुड़ा हुआ मामला नही हो सकता है, औऱ उससे भी ज्यादा संदेहास्पद है इस घटना में मुख्य अभियुक्त बनाएं गए एक व्यवसायी परिवार के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों का नाम प्रमुखता से आना इस पूरे मामले में राजनीतिक षड़यंत्र की ओर इशारा कर रही है ।असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक तनाव बढ़ा चुनावी फ़ायदा लेने की कौशिश जान पड़ती है । 




अतः विहिप जिलाकार्यकरिणी जिला प्रशासन से इस जघन्य हत्याकांड का सूक्ष्म और वैज्ञानिक विधि से जांच कर इस घटना का पटाक्षेप करने की मांग करती है ताकि इस हत्याकांड में प्रयुक्त लोगों की पहचान  औऱ साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालो का चेहरा उज़ागर हो पाए । 

    

Post a Comment

0 Comments