बेतिया बानुछापर वार्ड न.०२, कैलाशपुरी हाजमा टोला का रोड पूरी तरह नाले जैसा हो चुका है। पिछले दिनों बारिश के बाद वहाँ का सड़क ऐसा हो चुका है जहाँ कोई भी धस सकता है, स्थानीय निवासी जनप्रतिनिधि से काफ़ी दिनों से सड़क की मरम्मत की माँग करते रहे हैं।
वर्तमान हालत को लेकर भी जनप्रतिनिधि को लेटर दिया गया है लेकिन उनका कोई ध्यान नहीं है इस तरफ। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि वो नरक की जिंदगी जी रहें हैं।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो शहर जिला मुख्यालय है वहाँ की ऐसी हालतहै।

