हत्या कर युवक के शव को खेत मे फेका
चम्पारण नीति के लिए बेतिया से मनीष कुमार
जोकहॉं गांव निवासी विनोद महतो के पुत्र नवीन कुमार की हत्या कर शव को खेत में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है मृतक के पिता विनोद महतो ने बताया कि उसके पुत्र को मेरे ही गांव के सुधन राम ने नौ तारीख को बुलाकर ले गया और उसके बाद लड़का गायब हो गया हम लोग पता लगाते रहे और आज उसकी लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक मृतक और गाँव के युवकों के बीच खेल कूद को लेकर कुछ विवाद हुआ था मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र के गायब होने की आवेदन मनुआपुल थाना को पूर्व में दीया गया लेकिन मनुआपुल थाना ने उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया नहीं कांड दर्ज किया गया ।
उन्होंने बताया कि आज उनके पुत्र का लाश बरामद किया गया । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है परिजनों ने हत्या में सुधन राम का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है लोगो की माने तो नवीन की हत्या खेलकूद के मामले को लेकर होने की बात बताई जा रही है पुलिस छानबीन में जुट गई है

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...