फ़िल्म नायक से प्रेरित है बी एम सी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़ना

फ़िल्म नायक से प्रेरित है बी एम सी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़ना

 फ़िल्म नायक से प्रेरित है बी एम सी द्वारा कंगना  का ऑफिस तोड़ना 
बी एम सी द्वारा कंगना के ऑफिस को निशाना बनाया जाना इस और भी इशारा करता है पूरे भारत मे अतिक्रमण की स्थिति एक जैसी है जब अतिक्रमण हो रहा होता है तब  प्रशासन सोया रहता है या ये कहे अतिक्रमण रोकने वाला तंत्र या तो सोया रहता है या माल बनाने में व्यस्त रहता है और जैसे कि सरकार या सरकारी तंत्र को जरूरत होती है वो जागृत हो जाता है ।आखिर ये कैसे हुआ कि बी एम सी के अधिकारियों को रातो रात पता चल गया कि कंगना जी का कार्यालय अवैध है हालांकि ऐसा अनिल कपूर की फ़िल्म नायक में दिखाया गया है कि राजसत्ता के लोग कैसे अपने विरोधियों को अधिकारियो की मदद से परेशान करते है।