बांका (रजौन):रविवार को रजौन खैरा स्टेडियम में सहारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ।जहां मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम पर खैरा पंचायत के मुखिया ई. मन्नू प्रसाद सिंह ने फीता काट खिलाड़ियों का परिचय लिया। टूर्नामेंट का पहला लीग मैच रजौन और कठौन के बीच हुई।जहां रजौन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें रजौन की टीम ने 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 103 रन बनाया।दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए कठौन टीम ने रोमांचक मुकाबले में 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाकर मैच टाई कर दिया। मैच टाई होने के बाद सारा क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यकर्ताओं ने दोनों टीमों के बीच एक ओवर का सुपर मैच खेला गया।जिसमें रजौन टीम विजेता बनी। मैच का कमेंट्री नितेश पाठक और स्कोरर आनंद पाठक ने किया।अंपायर की भूमिका संजीव और राकेश ने निभाई।टूर्नामेंट का आयोजन कर्ता अधिवक्ता विमलेंदु भूषण, रितेश रजक परशुराम यादव, अंकित पाठक,मुकेश,रिशु ने बताया फाइनल मैच में विजेता टीम को 21सौ व उपविजेता टीम को 11सौ रुपये दिया जाएगा।
रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...