बांका :भारतीय जनमानस पर सिनेमा के जरिए अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले दिग्गज फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे,और बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली।फैजल फारूकी ने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सुबह आठ बजकर एक मिनट पर अभिनेता के निधन की जानकारी दी।फैजल ने लिखा कि, 'भारी मन और बेहद दु:ख के साथ यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है।'
महान अभिनेता के निधन से शहर से लेकर गांव तलक शोक की लहर दौड़ गईं।फ़िल्म के आशिक़ सहित तमात पुराने लोगों ने उनके निधन पर उन्हें शिद्दत से याद किया और उनसे जुड़ी बातें एक-दूसरे से साझा कीं।सोशल मीडिया पर पुराने पीढ़ी के साथ-साथ नए पीढ़ी के युवाओं ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई हस्तियों ने शोक जाहिर किए हैं।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राहुल गांधी,अमिताभ बच्चन,अजय देवगन व अक्षय कुमार सहित कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताएं।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा,दिलीप कुमार जी को सिनेमा जगत के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। वह अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे और इस वजह से सभी पीढ़ियों के दर्शकों के चहेते थे।उनका निधन हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है।उनके परिवार, मित्रों और असंख्य चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था। उनका जन्म 11 दिसम्बर 1922 को पेशावर में हुआ था। 1944 में 'ज्वार भाटा' से दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। दिलीप कुमार ने अपने सात दशक से लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।दिलीप कुमार की हिट लिस्ट में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’,‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ सहित कई फिल्में शुमार हैं।गौरतलब है कि दिलीप कुमार आखिरी बार फिल्म 'किला' में नजर आए थे।वहीं,उनके निधन पर देश-प्रदेश के साथ-साथ बांका जिलेवासियों ने भी उन्हें बड़ी शिद्दत से याद किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में नाटककार सह जेपी सेनानी अरुण सिंह,साहित्यकार सह वरिष्ठ पत्रकार प्रशान्त कुमार,व्यंग्यकार शंकर दास,साहित्यकार डॉ.अचल भारती,वरिष्ठ संवाददाता कुमुद रंजन राव,गौरव कुमार सिंह ,प्रिया रंजन,प्रत्यूष परमार्थ,प्रीतम कुमार राव,जदयू राज्य परिषद सदस्य मनोज सिंह,जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,राजद नेता दिवाकर प्रसाद यादव,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह........... आदि रहें।
रिपोर्ट समाचार संपादक कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...