एंबुलेंस संचालक को बीडीओ ने सौंपा चाबी

एंबुलेंस संचालक को बीडीओ ने सौंपा चाबी

रजौन (बांका), आरएनएन। बुधवार को आईटी भवन के सामने बीडीओ राजकुमार पंडित ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना के तहत एंबुलेंस वाहन का चाबी एंबुलेंस संचालक कठौन ग्राम के गुड्डू कुमार दास को सौंप दिया है।बीडीओ ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना के तहत चाबी सौंपने के क्रम में एंबुलेंस वाहन संचालक को रजौन हेड क्वार्टर सीएचसी सहित प्रखंड अंतर्गत पड़ने बाले सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को एंबुलेंस के बारे में पूरी जानकारी के साथ मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए रोगियों का बेहतर सेवा करने के लिए कहा गया है। एंबुलेंस सेवा के क्रम में किलोमीटर के हिसाब से इंधन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क कर एंबुलेंस वाहन पर मोबाइल नंबर के साथ साथ किलोमीटर के हिसाब से रेट चार्ट अंकित करवाने के लिए भी कहा गया है। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी बात कही गई है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना द्वारा एंबुलेंस वाहन उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड वासियों में खुशी देखी गई।

रिपोर्ट : केआर राव 

Post a Comment

0 Comments