शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में चल रहे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सपथ ग्रहण समारोह के तीसरे दिन चार पंचायत परमानंदपुर , मालडीह,पकरीया एवं झखरा का संपन्न हुआ जिसमें परमानंदपुर के अविनाश कुमार उपमुखिया एवं शंभुशरण यादव उपसरपंच बने,मालडीह के पंचम कुमार निर्विरोध उपमुखिया एवं विनीता कुमारी उपसरपंच बनी, पकरीया के उपमुखिया मुकेश कुमार यादव एवं उपसरपंच में सुनीता कुमारी लाट्री के माध्यम से बनी झखरा पंचायत के उपमुखिया गौरव कुमार एवं उपसरपंच माला देवी बनी बीडीओ प्रभात रंजन ने सभी मुखिया , सरपंच , वार्ड एवं पंच को शपथ दिलाया जबकि मुखिया एवं सरपंच ने क्रमशः उपमुखिया एवं उपसरपंच को शपथ दिलाने का काम किया बुधवार को चूटिया बेलारी , मिर्जापुर एवं करसोप पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सपथ होगा ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...