तीसरे दिन भी तीन पंचायतों का शपथ ग्रहण,उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कार्य कराया गया संपन्न

तीसरे दिन भी तीन पंचायतों का शपथ ग्रहण,उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कार्य कराया गया संपन्न

रजौन, बांका: रजौन प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंचों का शपथ ग्रहण के साथ-साथ उप मुखिया उपसरपंच का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजकुमार पंडित ने तीसरे दिन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित प्रशाल में तीन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच,वार्ड,पंचों को शपथ ग्रहण कार्य संपन्न कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ-साथ दैनिक जीवन में शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं होने से संबंधित शपथ अलग से दिलाई गई। 28 दिसंबर मंगलवार को सकहारा पंचायत की वार्ड नंबर  4 की वार्ड सदस्य पूनम देवी निर्विरोध उप मुखिया पद के लिए निर्वाचित घोषित किए जाने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ मुखिया अमृता देवी ने दिलाई। जबकि इसी पंचायत से उपसरपंच के रूप में 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।जिसमें राजेंद्र साह को सात एवं शेखा कुमारी को 9 मत प्राप्त हुआ । इस प्रकार वार्ड नंबर 12 की वार्ड सदस्य शेखा कुमारी को उपसरपंच घोषित करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ सरपंच ने दिलाई। इस प्रकार नवादा खरौनी पंचायत उप मुखिया वार्ड नंबर 9 दुर्गापुर गांव के निर्मल कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ नवनिर्वाचित मुखिया आरती देवी ने दिलाई । नवादा खरौनी पंचायत से उप सरपंच निर्विरोध रूप से वार्ड नंबर 11 का शंभू कुमार निर्वाचित होने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ सरपंच राखी कुमारी ने दिलाई। तिलकपुर पंचायत से निर्विरोध उप मुखिया वार्ड नंबर 1 सैदपुर सिंगरपुर गांव  की रीना देवी दूसरी बार लगातार निर्विरोध निर्वाचित होने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ नवनिर्वाचित मुखिया श्रवण मंडल ने दिलाई है । तिलकपुर पंचायत से ही वार्ड नंबर 1 सैदपुर सिंगरपुर गांव की सुलोचना देवी निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित  होने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ सरपंच नारायण मंडल  ने दिलाई है।शपथ ग्रहण के क्रम में पूर्व प्रमुख सहदेव महाराणा,पूर्व उप प्रमुख रामविलास सिंह, पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह,पूर्व मुखिया दयाशंकर सिंह,सुखदेव प्रसाद राव,सिकंदर राव,जयप्रकाश राजपाल,अरविंद राजपाल,मनीष कुमार राव,वीरेंद्र कुमार राव,विनय कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह,रिंकू सिंह, मुकेश कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह,सिकंदर सिंह,महेश्वरी सिंह सहित काफी संख्या में मुखिया सरपंच के समर्थक आदि बाहर में स्वागत के लिए खड़े थे। 29 दिसंबर को खैरा, रजौन, भवानीपुर-कठौन, 30 दिसंबर को चिलकाबर-असौता, कठचातर-लीलातरी, मोरामा-बनगाँव एवं वर्ष 2021 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को धौनी-बामदेव, ओड़हारा तथा परघड़ी-लकड़ा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सरपंच वार्ड पंचों का शपथ ग्रहण के साथ ही साथ उप मुखिया  उपसरपंच का चुनाव कार्य संपन्न हो जाएगा। शांतिपूर्ण निष्पक्ष शपथ ग्रहण एवं पंचायत उप मुखिया उप सरपंच चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रुप में पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा लगातार कैंप कर रहे थे। वहीं मुखिया वार्ड को कार्य संपन्न कराने में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुपम कुमार सिंह, निर्वाचन सहायक जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, राजेश कुमार मंडल, सुबोध कुमार आदि कैंप कर सहयोग करने में तत्पर दिख रहे थे। इस प्रकार सरपंच पंच का शपथ ग्रहण कराने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश प्रसाद सिन्हा,बीसीओ प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा, निर्वाचन सहायक श्रीकांत कुमार आदि कैंप कर रहे थे। विधि व्यवस्था के ख्याल से बाहर में चौकीदार एवं पुलिस महिला बल की तैनात दिखे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments