पंकज ठाकुर/ चम्पारण नीति
भोपाल :शहर के रायसेन रोड स्थित पटेल नगर में अकांक्षा मैरिज गार्डन के सामने ‘द सेलेब्रेशन हट’ (कैफ़े एंड रेस्ट्रो) का उद्घाटन गोविन्दपुरा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने फ़ीता काटकर किया ।इस अवसर पर फ़ास्ट फूड प्रेमियों की काफ़ी भीड़ रेस्टोरेन्ट में देखने को मिली ।रेस्टोरेन्ट के संचालक सुधीर शर्मा और हुकुम सिंह ने बताया कि ‘द सेलेब्रेशन हट’ पूर्ण रूप से वातानुकूलित फ़ास्ट फ़ूड रेस्तराँ है।यहॉ एक साथ 85 लोगों के बैठने की व्यवस्था लाइव किचेन के साथ है।ऐसा रेस्तराँ इस एरिया में पहले नहीं था।इस अवसर पर प्रबल प्रताप सिंह,स्थानीय पार्षद राजेश चौकसे,सीपीआर शर्मा,डी डी पाठक,शैलेंद्र शर्मा समेत शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...