लाखा गांव में 18 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लाखा गांव में 18 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद भी थाना क्षेत्र में शराब और बालू के तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है।इन तस्करों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। इस क्रम में शनिवार की शाम लाखा गांव में एक घर से पुलिस ने 18 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।वहीं पुलिस ने स्थल से एक बाइक भी जब्त कर थाना लाया है। गिरफ्तार तस्कर लाखा गांव के दिवाकर कुमार , धनंजय कुमार एवं तीसरा बसविट्टा गांव के उमाकांत सिंह हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्करों को बांका जेल भेजा गया। लाखा के दिवाकर और धनंजय दोनों भाई किराना और अंडे की दुकान के आड़ में पिछले कई वर्षों से शराब तस्करी का काम करते आ रहा है। वहीं बसविट्टा का उमाकांत शराब सप्लायर का काम करता है।शाम को भी उमाकांत बाइक से शराब लेकर दिवाकर के घर पहुंचा। जहां पहले से घात लगाए पुलिस ने सभी लोगों को दबोच लिया। शराब तस्करी का खेल सिर्फ लाखा और बसविट्टा में नहीं , बल्कि पौकरी , भलुआ , मोहनपुर , गुलनी कुशाहा , छत्रहार इत्यादि अन्य गांवों में हो रहा है। सबसे अधिक छत्रहार और गुलनी कुशाहा शराब तस्करी का मुख्य अड्डा है। जहां सुबह से लेकर देर शाम तक नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है।


Post a Comment

0 Comments