असामाजिक तत्वों ने गरीब के टोटो में लगाई आग, टोटो जलकर हुआ राख

असामाजिक तत्वों ने गरीब के टोटो में लगाई आग, टोटो जलकर हुआ राख

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के चकसपिया गांव में विगत गुरुवार की देर रात्रि रेलवे लाइन के किनारे खड़ी एक टोटो में किसी असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिसके बाद टोटो पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। इस घटना की लिखित जानकारी पीड़ित चकसपिया ग्राम निवासी विमल यादव के पुत्र मुन्ना कुमार ने रजौन थाना पुलिस को दी है। टोटो ऑनर का कहना है कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की देर रात वह अपने घर के सामने रेलवे लाइन के किनारे टोटो लगाकर घर में सोने चला गया। करीब 12 बजे रात को टायर जलने की गंध के बाद शोरगुल शुरू हो गई। शोरगुल के बाद जब घर से बाहर निकले तो तब देखा कि टोटो जल रहा है। काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन टोटो पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था। वहीं टोटो ऑनर ने आशंका व्यक्त किया है कि किसी ने जानबूझकर उसके टोटो में आग लगा दी है। इधर रजौन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments