जदयू विधायक राजीव सिंह ने किया भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

जदयू विधायक राजीव सिंह ने किया भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर (मुंगेर) प्रखंड मुख्यालय एसबीआई शाखा के समीप प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा स्वास्थ्य परियोजना के तहत भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को तारापुर विधानसभा के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया । उद्घाटन के उपरांत विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस परियोजना से क्षेत्र के गरीबों के काफी लाभप्रद साबित होगा । क्योंकि सस्ते मूल्य पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध होगी । जिससे गरीबों एवं असहाय वर्ग के लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा । इस औषधि केंद्र के खुलने से उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलेगी । जन औषधि केंद्र के संचालक रवीश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र पर सभी दवाइयां उपलब्ध रहेगी । औषधि केंद्र पर 1800 किस्म की दवाइयां उपलब्ध रहेगी । अभी शुरुआत में 900 किस्म की दवाइयां उपलब्ध है । उन्होंने कहा की जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले जेनेरिक दबाओ से रोगियों को 50 से 90% तक की आर्थिक बचत होगी साथ ही साथ दबाओ पर खर्च को काम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दावों के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगी वही इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह , विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह ,  मुखिया वीर कुंवर सिंह , नंद कुमार सिंह , प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह , जवाहर सिंह , मुकेश सिंह ‌, विभूति मंडल , गगन सिंह एवं काफी संख्या में गण मान्य लोग उपस्थित थे ।


Post a Comment

0 Comments