बांका:बुधवार को चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत में ही दो अलग अलग जगहों पर एक ही पल्सर सवार युवा अपराधी द्वारा पिस्टल के बल पर लूट की घटना से लोगो की नींद हराम हो गयी है। दोनों घटना का आवेदन थाना में दिया गया है। पहली घटना में दीपन दास बंधन बैंक कर्मी का आरोप है कि जब वह कोरिया गांव से वसूली कर वापस लौट रहे थे तो कोरिया गांव से कुछ दूर आगे आने पर एक बड़े पत्थर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने उसे रोक लिया। और पिस्तौल सटाकर वसूली का 8600 उसका एक टैब और ब्लूटूथ सहित अन्य सामान छीन लिया। साथ ही साथ किसी को कहने पर जान मारने की भी धमकी दिया। वहीं दूसरी घटना शाम के पांच बजे के लगभग हुई जहां भरतपुर राजस्थान निवासी दीपेंद्र कुमार ट्रैक्टर चालक जो गांव-गांव में जाकर पुआल की कुट्टी काटने का काम करता था। उसे गोड़ियारी से पांडेडीह पथ पर उसी काले और लाल रंग की पल्सर चालक ने यह कह कर पैलवा गांव की औऱ ले गया कि स्कूल के पास कुट्टी कटवाना है। उसी के कहने पर जैसे ही वह अपना ट्रैक्टर लेकर पैलवा गांव स्कूल के पास पहुंचते ही पल्सर पर सवार दोनों युवक ने सबसे पहले उसका मोबाइल लेकर उसे तोड़ दिया और उसके पास से नगद कमाया हुआ 10000 छीन लिया। साथ ही साथ यह धमकी दिया कि इस क्षेत्र में आकर काम करोगे तो तुम्हारी जान भी चली जाएगी। बाद में ट्रैक्टर की चाबी और मोबाइल टूटा हुआ उसे वापस कर दिया। डर से ट्रैक्टर चालक ने आसपास के लोगों को भी घटना के बारे में जानकारी नहीं दिया, और सीधे थाना में आकर अपना दुखड़ा सुनाया। एक ही अपराधी द्वारा दो अलग-अलग जगह पर इस प्रकार की घटना से आम लोगों में दहशत प्राप्त हो गया है। दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना इस क्षेत्र में पहली बार हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जल्दी ही पल्सर वाले अपराधी की खोज की जा रही है। और जल्दी ही वह पुलिस के पकड़ में होगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...