फाईजर लिमिटेड ने सम्मानित किया जयन्त केशान को

फाईजर लिमिटेड ने सम्मानित किया जयन्त केशान को

चम्पारणनीति/ बेतिया (प.च.)  विश्व की प्रमुख दवा कंपनी फाईजर लिमीटेड ने बिहार के प्रमुख दवा वितरक केशान बिज़नेस हाउस के प्रतिनिधि जयंत केशान को सम्मानित किया है।                                         


  भारत के प्रमुख नगर केरल की कोवलम तट के मनोरम दृश्य और सांस्कृतिक उत्सव के दौरान जो सम्मान मिला है। वह बिहार और समस्त चम्पारण वासियों के लिए  बहुत ही गर्व की बात है। केशान बिज़नेस हाउस विश्व की कई दर्जन प्रमुख दवाओं का थोक व्यापार करती रही है। जहाँ सिर्फ़ उच्च गुणवत्ता के उत्पाद ही बाज़ार को दिये जाते हैं। केशान बिजनस हाऊस का यह लक्ष्य है कि मानक मुताबिक मानवीय सहायता में उचित मूल्य के साथ उच्च गुणवत्ता के उत्पाद ही लोगों तक पहूँचे।राज्य व केन्द्र सरकारों के उदारवादी नीतियों का फ़ायदा जन-जन तक पहूँचे।  केशान बिज़नेस हाउस की संस्थापक श्रीमती पूनम केशान व परिवार संस्था के बढ़ते प्रभाव और कार्यकुशलता से बहुत प्रसन्न है। श्रीमती केशान ने कम्पनी के सभी अधिकारियों को बधाई दी है और कहा है की फाईजर कम्पनी की सीईओ मीनाक्षी नेवटिया के नेतृत्व में हमे जो सहयोग मिला है। उससे हम नयी सोंच और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहें है। श्रीमती केशान ने बताया की संस्था भारत सरकार की नव रत्न कम्पनी एम.एम.टी.सी. जो ठोस धातू सोना, चाँदी व अन्य धातू बनाती है उसके साथ प्रदेश के लिए गठबंधन हो चुकी है। जिसका उत्पाद सोना,चाँदी सहित अन्य उत्पाद भी जल्द ही अपने बाज़ारों में उपलब्ध होगा। निवेशको व अन्य घरेलू बाज़ार के उच्च स्तरीय मानक वाले उत्पादों ने भारत में धूम मचा रखी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी संस्था इज़राइल के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात भी की है ताकि भारत में नये उत्पादन के क्षेत्र में कदम रखा जा सके। जो जलवायु व पेय जल सहित कई माध्यमों से अपनी अहम भूमिका निभाएगा और देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। देश के यूवाओं से बहुत अपेक्षा है। श्रीमती केशान ने कहा कि चम्पारण बापू की सिंचित धरा है जहाँ से आज भी बहुत उर्जा संचारित होती है। हम बापू की इस पुण्य धरती को और सिंचित कर रोज़गार के साथ कई क्षेत्रों में काम करने हेतू संकल्पित हैं। हम राज्य और केंद्र सरकार के प्रति सदा आभारी हैं। उन सभी का सहयोग समय-समय पर मिलता रहा है और हमें पुर्ण विश्वास है कि संस्था के विस्तार में सरकार का 
 सार्थक सहयोग मिलता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments