जिलानी पथ छत्रहार से 636 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक स्कॉर्पियो सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार

जिलानी पथ छत्रहार से 636 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक स्कॉर्पियो सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट।

शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के तारापुर-खेसर जिलानी मुख्य सड़क पर छत्रहार गांव के समीप गुरुवार की रात पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 636 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार तस्कर प्रतापपुर के संजीव कुमार और दूसरा मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना मुजफ्फरगंज निवासी रणवीर यादव है। जबकि जब्त शराब में रायल स्टेज 375 एमएल की 384 बोतल , 750 एमएल की 108 बोतल , रायल चैलेंज 375 एमएल की 96 बोतल एवं ब्लैंडर की 48 बोतल शामिल है। प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि स्कार्पियो जब्त करने के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बताया कि देर रात स्कॉर्पियो से शराब की खेप पार करने की सूचना मिलने पर दारोगा गुलशन कुमार सहित अन्य बल के साथ छत्रहार तालाब के समीप पहुंचे । इस बीच विपरीत दिशा से आ रही स्कारपियो चालक ने पुलिस गाड़ी देख चौंक गए ,और भागने की कोशिश करने लगे । किसी तरह जवानों ने दबोच लिया । पुलिस हिरासत में तस्कर संजीव ने बताया कि देवघर से शराब ला रहे थे । शराब तारापुर में एक ठिकाने पर पहुंचाना था । अब पुलिस इस खेल में शामिल तारापुर के तस्करों का पता लगा रही है । इसके पहले पुलिस ने बरौथा गांव के बहियार में एक मकई खेत से 15 कार्टन शराब जब्त किया था । सरकार के शराबबंदी की घोषणा के बाद से क्षेत्र में शराब तस्करी का धंधा अधिक बढ़ गया। पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत है।


Post a Comment

0 Comments