प्रधानाध्यापक को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

प्रधानाध्यापक को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

रजौन,बांका:प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय महगामा के प्रधानाध्यापक सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धायहरना-महगामा के प्रभारी प्रधानाध्यापक वशिष्ठ चंद्र नंदी 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त हो जाने की स्थिति में 30 जून दिन रविवार को विद्यालय परिवार द्वारा भव्य विदाई समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन  रजौन उत्तरी पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश उर्फ पप्पू वर्मा कर रहे थे। इस दौरान सेवानिवृत होने जा रहे प्रधानाध्यापक वशिष्ठ चंद्र नंदी को फूलमाला, बुके, अंग वस्त्र आदि प्रदान करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। बता दें कि वशिष्ठ चंद्र नंदी मूलतः रजौन प्रखंड के कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत भूसिया गांव के निवासी हैं, वे वर्ष 1994 ईस्वी में बीपीएससी द्वारा शिक्षक के रूप में चयनित होकर सर्वप्रथम जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कानिहारा में अपना योगदान दिया, इसके बाद क्रमशः मध्य विद्यालय कमलपुर, प्रोन्नत कन्या मध्य विद्यालय महादा, प्रोन्नत मध्य विद्यालय मीरनगर एवं कन्या मध्य विद्यालय महगामा में अपने कर्तव्यों का कुशलता पूर्वक निर्वाहन किया। वहीं सरकारी शिक्षक बनने से पूर्व उन्होंने स्थानीय दीपनारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया में भी लगातार 5 वर्षों तक एक व्याख्याता के रूप में अपनी सेवा दी है। वे काफी नेक मधुरवासी मिलनसार प्रवृत्ति के रूप में जाने जाते रहे थे। उनके विदाई समारोह के शुभ अवसर पर बनमनखी, कटिहार के बीईओ श्याम सुंदर यादव, आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी के प्राचार्य अमरेंद्र कुमार चौधरी, इंटर स्तरीय नवादा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, भागलपुर आयुक्त कार्यालय के सचिव प्रभाष चंद्र सिंह खजूरकोरामा, मध्य विद्यालय नवादा बाजार प्रधानाध्यापक गोपाल मंडल, अमरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह, राकेश उर्फ पीयूष कुमार, भारतेंदु कुमार विमल, भवानी शंकर, रीता भारती, दिगंबर सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ-साथ विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच विविध तरह के गीत, संगीत आदि के माध्यम से इस विदाई समारोह को काफी खुशनुमा बना दिया गया था
रिपोर्ट:केआर राव


Post a Comment

0 Comments