दो दिनों से रुक रुक कर रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना , किसानों के खिले चेहरे

दो दिनों से रुक रुक कर रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना , किसानों के खिले चेहरे

 पंकज सिंह की रिपोर्ट



संग्रामपुर (मुंगेर): प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से रुक रुक कर रिमझिम बारिश से आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है , तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के किसान धान बिचड़ा बुवाई करने में जुट गए हैं । इस कारण बीज केंद्र दुकानों पर धान बीज खरीदारी करने किसानों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई । किसान दिनेश सिंह , सुरेश दास , मंटू मंडल एवं मंगल यादव सहित अन्य ने बताया कि आद्रा नक्षत्र बुवाई का सबसे उपयुक्त समय है । इस नक्षत्र का समय भी आधा समाप्त हो गया है , यदि इस नक्षत्र में बिचड़े नहीं गिराएंगे तो बाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा । इसका असर फसल उत्पादन पर भी पड़ेगा । किसान इस बारिश को आशा भरी नजर से देख रहे हैं ।


Post a Comment

0 Comments