आंगनबाड़ी केंद्रों में नवनिर्मित 151 शौचालय एवं 120 पेयजल उपलब्धता का हुआ उद्घाटन

आंगनबाड़ी केंद्रों में नवनिर्मित 151 शौचालय एवं 120 पेयजल उपलब्धता का हुआ उद्घाटन

रजौन,बांका :बांका डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में नवनिर्मित एवं जीर्णोद्धार कराए गए कुल 151 शौचालय एवं कुल 120 पेयजल उपलब्धता का उद्घाटन एक साथ किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 22 आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय एवं कुल 5 आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल उपलब्धता, बांका प्रखंड के कुल 8 आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय एवं 6 आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल उपलब्धता, बाराहाट प्रखंड के कुल 22 आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय एवं 16 पेयजल उपलब्धता, बौंसी में 8 शौचालय, 7 पेयजल उपलब्धता, बेलहर में 6 शौचालय एवं 10 पेयजल उपलब्धता, चांदन में 10 शौचालय एवं 6 पेयजल, धौरेया में 6 शौचालय एवं 14 पेयजल, फुल्लीडुमर में 20 शौचालय एवं 14 पेयजल, कटोरिया में 10 शौचालय एवं 10 पेयजल, रजौन में 28 शौचालय एवं 20 पेयजल तथा शंभूगंज में 11 शौचालय एवं 12 पेयजल उपलब्धता का उद्घाटन किया गया।

Post a Comment

0 Comments