प. चम्पारण को 1198.86 करोड़ की सौगात, नीतीश ने 357 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

प. चम्पारण को 1198.86 करोड़ की सौगात, नीतीश ने 357 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास







वाल्मिकीनगर/बेतिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मिकीनगर स्थित लवकुश इको टूरिज्म पार्क से 1198.86 करोड़ रुपये की लागत वाली 357 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें 237 योजनाओं का उद्घाटन, 114 का शिलान्यास और प्रगति यात्रा से जुड़ी 6 योजनाएँ शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाभुकों से संवाद किया। पेंशनधारियों ने कहा कि पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने से बड़ी राहत मिली है। वहीं, जीविका दीदियों ने कहा कि सरकार की पहल से उनकी आर्थिक स्थिति और सम्मान दोनों बढ़े हैं।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय झा, विधायक रश्मि वर्मा सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

✍️ (आदित्य/जितेंद्र)

Post a Comment

0 Comments