जनता के खास हैं संतोष, तारापुर की आस हैं संतोष

जनता के खास हैं संतोष, तारापुर की आस हैं संतोष

तारापुर / मुंगेर / विधानसभा क्षेत्र (164) में इस बार चुनावी चर्चा के केंद्र में हैं जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. संतोष सिंह। जैसे ही उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया, पूरे क्षेत्र में एक नई उम्मीद की लहर दौड़ गई है। चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों से लेकर गांवों तक हर जगह लोगों की जुबां पर बस एक ही नाम है — संतोष सिंह।



डॉ. संतोष सिंह अपने मानवीय स्वभाव और निस्वार्थ सेवा भावना के कारण लंबे समय से क्षेत्र की जनता के बीच एक खास पहचान बना चुके हैं। पेशे से डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने कभी भी सेवा को व्यवसाय नहीं बनाया। गरीब, पिछड़े या असहाय – हर तबके के मरीजों का वे समान भाव से इलाज करते हैं। किसी के पास पैसा न होने पर भी वे इलाज करने से पीछे नहीं हटते, बल्कि कई बार ज़रूरतमंदों को निशुल्क दवाइयाँ तक उपलब्ध कराते हैं।



अपने जनसेवा के सफर के बारे में डॉ. संतोष सिंह का कहना है — “चुनाव आते-जाते रहेंगे, सरकारें बनती-बिगड़ती रहेंगी, लेकिन मेरा असली धर्म है लोगों की सेवा करना। लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखकर जो सुकून मिलता है, वही मेरी असली कमाई है।”



उन्होंने आगे कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो तारापुर में एक निशुल्क अस्पताल की स्थापना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, ताकि किसी को इलाज के लिए भागलपुर, मुंगेर या पटना तक न जाना पड़े।



जनता का कहना है कि डॉ. संतोष सिंह जैसे ईमानदार और सेवा भाव से जुड़े उम्मीदवार ही तारापुर की तस्वीर बदल सकते हैं। यही वजह है कि आज क्षेत्र में कहा जा रहा है

Post a Comment

0 Comments