बांका में ठंड का कहर: 8वीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग 5 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

बांका में ठंड का कहर: 8वीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग 5 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

बांका :-जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और घने कोहरे की चेतावनी के मद्देनजर, जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। डीएम नवदीप शुक्ला द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, कोचिंग संस्थान और कक्षा 8 तक के विद्यालय 01 जनवरी 2026 से 05 जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रहेंगे। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि अत्यधिक ठंड और सुबह-शाम के कोहरे से उन्हें बचाया जा सके। प्रशासन ने कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए भी समय सारिणी में बदलाव किया है। आदेश के मुताबिक, कक्षा 8 से ऊपर की सभी शैक्षणिक गतिविधियां अब प्रात: 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच ही संचालित की जा सकेंगी। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए प्रशासन ने थोड़ी राहत दी है। प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित होने वाली विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। हालांकि, विद्यालय प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि बांकी नियमों का कड़ाई से पालन हो। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधनों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का अक्षरश: पालन करें। यदि कोई विद्यालय (कोचिंग सहित) आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :केआर राव 

Post a Comment

0 Comments