अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज धरना-प्रदर्शन करेंगी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका

अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज धरना-प्रदर्शन करेंगी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका

रजौन,बांका:- अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी कृति समिति के आह्वान पर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में रजौन प्रखंड की सेविका एवं सहायिका अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार (11 दिसंबर) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी। इसको लेकर 10 से 12 दिसंबर तक रजौन के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस धरना-प्रदर्शन को लेकर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा सभी पदाधिकारियों को आधिकारिक पत्र भेजा जा चुका है। इस सम्बंध में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के रजौन प्रखंड अध्यक्ष मुन्नी कुमारी एवं जिला महासचिव शारदा रानी ने बताया कि ये धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित है, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी कृति समिति देश के 15 राज्यों की 13 लाख 96 हजार आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का प्रतिनिधित्व करती है। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका वर्षों से अल्प मानदेय पर काम कर रही है, सरकार के समक्ष बार-बार पत्र सौंपने के बाद भी उन्हें दैनिक मजदूर का दर्जा नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ मजबूर होकर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी कृति समिति के आह्वान पर गुरुवार (11 दिसंबर) को सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में आंगनबाड़ी सेविका को आंगनबाड़ी शिक्षिका का दर्जा देने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप ग्रेच्युटी लागू करने, मानदेय में सार्वजनिक रूप से वृद्धि करने, सेविका व सहायिका को प्रति माह पेंशन देने, पोषाहार का बाजार भाव से राशि देने सहित अन्य मांगें शामिल है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments