बांका में 10वीं, 12वीं और ITI पास युवाओं के लिए 25 हजार तक की सैलरी पाने का मौका, जिले के 6 प्रखंडों में लगेगा रोजगार मेला

बांका में 10वीं, 12वीं और ITI पास युवाओं के लिए 25 हजार तक की सैलरी पाने का मौका, जिले के 6 प्रखंडों में लगेगा रोजगार मेला

 बांका, अंग भारत। जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने के लिए जिला नियोजन विभाग ने बड़ी पहल की है। जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार 'के.के. इंटरप्राइजेज' द्वारा जिले में भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बल्ब एसेम्बली, सोलर मैन्युफैक्चरिंग और सीएनसी ऑपरेटर के कुल 50 पदों पर बहाली की जाएगी। इस नौकरी के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच है, वे आवेदन कर सकते हैं। ​चयनित अभ्यर्थियों को न केवल 18,000 से 25,000 रुपये तक का आकर्षक मासिक वेतन मिलेगा, बल्कि कंपनी की ओर से रहने के लिए मुफ्त कमरे की सुविधा भी दी जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह रिक्तियां केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने नजदीकी प्रखंड में आयोजित शिविर में भाग ले सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 22 जनवरी को रजौन प्रखंड, 24 जनवरी को धोरैया प्रखंड, 27 जनवरी को बौंसी प्रखंड, 29 जनवरी को जिला नियोजनालय परिसर (बांका), 30 जनवरी को बाराहाट प्रखंड और 31 जनवरी को अमरपुर प्रखंड परिसर में कैंप लगेगा। यह नियोजन शिविर पूरी तरह निःशुल्क है, लेकिन इसमें शामिल होने के लिए आवेदकों का जिला नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है।
रिपोर्ट:- केआर राव 

Post a Comment

0 Comments